बिहार: नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी की भूमिहार जाति पर टिप्पणी को लेकर विवाद

  • Admin
  • विदेश
  • Sep 02, 2024

बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर पार्टी बँटी हुई दिख रही है.

अशोक चौधरी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अप्रत्यक्ष रूप से जहानाबाद लोकसभा सीट पर पार्टी की हार के लिए भूमिहार जाति को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.

पिछले हफ़्ते गुरुवार को जहानाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अशोक चौधरी इलाक़े के दबंग भूमिहार नेता जगदीश शर्मा को निशाने पर ले रहे थे. दलित नेता अशोक चौधरी ने कहा था कि कुछ लोगों ने जेडीयू का समर्थन नहीं किया.

अशोक चौधरी ने जहानाबाद सीट पर जेडीयू उम्मीदवार चंद्रेश्वर चंद्रवंशी की हार के लिए भूमिहारों को दोषी ठहराया था.

अशोक चौधरी ने कहा था, “जो सिर्फ़ पाने के लिए नीतीश जी के साथ रहते हैं, हमें वैसे नेता नहीं चाहिए. हम भी कोई विदेश के नहीं हैं. हम भी जहानाबाद के ही हैं. मेरी बेटी की शादी भी भूमिहार में हुई है. हम भूमिहारों को अच्छी तरह से जानते हैं.”

इस साल लोकसभा चुनाव में जेडीयू के चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सुरेंद्र यादव से हार गए थे.

अशोक चौधरी ने कहा था, “आप जब अति-पिछड़ा को उम्मीदवार बनाते हैं तो भूमिहार लोग भाग जाते हैं कि हम अति पिछड़ा को वोट नहीं देंगे. राजनीति करनी है तो मुद्दों के साथ राजनीति कीजिए. हमारे नेता ने जब फ़ैसला कर लिया तो उस निर्णय के साथ खड़े रहिए.”

ऐसा माना जाता है कि नौ बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके जेडीयू के स्थानीय नेता जगदीश शर्मा ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट नहीं मांगा था. अशोक चौधरी का निशाना मूल रूप से उन्हीं पर था.

ख़बर के मुताबिक़ जगदीश शर्मा चाहते थे कि इस सीट पर उनके बेटे को जेडीयू का टिकट मिले. लेकिन नीतीश कुमार ने साल 2019 में चुनाव जीतने वाले चंद्रेश्वर चंद्रवंशी को ही टिकट दिया था.

पार्टी के अंदर अपने बयान का विरोध देख अशोक चौधरी ने इस पर सफाई भी दी है.

उन्होंने कहा है, “जेडीयू में रहते हुए जिन लोगों ने पार्टी को वोट नहीं दिया, मैं उनके बारे में बोल रहा हूं... मैं उस भावना के ख़िलाफ़ बोल रहा हूँ. मैं उनके बारे में बोल रहे हैं जो पार्टी में हैं और पार्टी में आगे बढ़ना चाहते हैं.”