BREAKING लोकमान्य टिळक टर्मिनस पर ट्रेन के शौचालय से मिला 5 वर्षीय बच्चे का शव

  • Admin
  • महाराष्ट्र
  • Aug 23, 2025

गला घोंटकर हत्या की आशंका!

मुंबई । लोकमान्य टिळक टर्मिनस ( Lokmanya Tilak terminus ) से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। गोरखपुर से मुंबई आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस ( kushinagar express) के शौचालय में लगे कूड़ेदान से एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे का शव बरामद किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ ( RPF LTT) और जीआरपी ( Kurla GRP ) की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया गया है, जहाँ पोस्टमार्टम किया जाएगा।

 प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है।सूत्रों के अनुसार, हत्या का आरोप मृतक के ही एक रिश्तेदार (भाई) पर लगा है, जो शक के घेरे में है।जीआरपी और आरपीएफ इस मामले की गंभीरता से संयुक्त जांच कर रही हैं।इस सनसनीखेज वारदात ने यात्रियों और स्थानीय लोगों में खौफ और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।