शेयर ट्रेडिंग के नाम पर आरपीएफ के सैकड़ो अधिकारी और जवानो से ठगी

  • Admin
  • महाराष्ट्र
  • May 22, 2025

अधिकारियों और जवानों ने सोसायटी लोन ,पर्सनल लोन ,पीएफ निकाल कर किये निवेश 

आरपीएफ मुंबई मंडल ने निकाली एडवाइजरी 

मुंबई |आरपीएफ के मुंबई मंडल के सैकड़ो अधिकारियों और जवानों को शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बदले अधिक रिटर्न का लालच लेकर उससे कथित तौर पर करोड़ो से अधिक की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है । विशेष की अधिकारियों और जवानो ने सोसायटी लोन , पर्सनल लोन ,पीएफ और रिश्तेदारों से पैसे लेकर निवेश किये थे | लेकिन अब यह ठग पैसे लेकर फरार हो गया है | जिसके बाद अब आरपीएफ अधिकारी और जवान मानसिक रूप से तनाव में है | अब ठगी के शिकार होने पर आरपीएफ मुंबई मंडल के तरफ से एडवाइजरी निकाल कर इस ठग के बहकावे में नहीं आने का सूचना दिया गया है |सूत्रों के अनुसार ओम प्रकाश यादव नाम का यह ठग पिछले साल से ही अंजाम दे रहा था | सूत्रों के अनुसार ठग ने पहले अधिकारियो और जवानो को निवेश पर काफी रिटर्न दिया जिसके बाद उसके विश्वास में आकर अन्य अधिकारियो और जवानो ने इस ठगी को अंजाम दिया है | 

  शेयर ट्रे़डिंग के नाम पर ठगी

 ओम प्रकाश यादव ने पहले उसके पहचान के कुछ अधिकारी और जवानों से संपर्क किया और उसे आकर्षक रिटर्न का लालच देते हुए ‘शेयर’ में पैसा लगाने का लालच दिया। उसके झांझे में आकर अधिकारियो और जवानों ने सोसायटी से कर्ज लेकर पर्सनल लोन लेकर और रिश्तेदारों से पैसे लेकर ओम प्रकाश यादव के खाते में भुगतान किया। पहले कुछ महीने दिए | इसके बाद दूसरे अधिकारी और जवान भी इस लालच में आकर पैसे भरने शुरू कर दिए | लेकिन अचानक पैसे देना बंद कर दिया | ओम प्रकाश ने बताया कि पिछले महीने अचानक मार्केट में नुकसान होने के कारण पैसे नहीं दे पा रहा है | लेकिन अगले कुछ महीने में देगा | लेकिन अब अचानक मोबाईल बंद कर गायब हो गया है |भुगतान करने के बाद जब उसे कोई धन नहीं मिला तो अधिकारी और जवानो को उनके साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ और अब मुंबई मंडल के तरफ से एडवाइजरी निकाल कर अधिकारियों और जवानों को अलर्ट किया गया है । सूत्र बता रहे है की आरोपी ने मुंबई मंडल के साथ ही दूसरे मंडल के आरपीएफ जवानों और कर्मचारियों को ठगी को अंजाम दिया है |ठगी के शिकार अधिकारियो और जवानो द्वारा अभी तक शिकायत नहीं की गई है | 

    थार गाडी से चलता था ठग 

जवानों और अधिकारियों को अपने ठगी का शिकार बनाने वाले ओम प्रकाश यादव अधिकारियों और जवानों से मिलने के लिए थार गाडी से जाता था | ऐसे अधिकारी भी उसके झांसे में आते थे | अधिकारियों से मिलने वाले सम्मान को देख जवान भी उसके सेवा सत्कार में जुट जाते थे |