अरब सागर में मिला 1800 करोड़ का ड्रग्स का जखीरा

  • Admin
  • महाराष्ट्र
  • Apr 14, 2025

 गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड की बड़ी कार्रवाई

अहमदाबाद | संवाददाता
गुजरात के तटवर्ती क्षेत्र में अरब सागर में ड्रग्स तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) की संयुक्त कार्रवाई में करीब 300 किलो ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1800 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह संयुक्त अभियान 12 और 13 अप्रैल की दरमियानी रात को चलाया गया। जैसे ही तस्करों ने कोस्ट गार्ड का जहाज देखा, उन्होंने ड्रग्स से भरे पैकेट समुद्र में फेंक दिए और भागने की कोशिश की। लेकिन कोस्ट गार्ड की सतर्कता से ड्रग्स बरामद कर लिया गया और आगे की जांच के लिए उसे गुजरात ATS को सौंप दिया गया।

ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थों की समुद्री तस्करी पर लगाम लगाने के लिए वर्ष 2024 में ऑपरेशन सागर मंथन की शुरुआत की गई थी। इस विशेष अभियान में NCB, भारतीय नौसेना की खुफिया एजेंसियां, इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS शामिल हैं।

अब तक इस ऑपरेशन के तहत कुल 3400 किलो ड्रग्स पकड़ा गया है और 11 ईरानी तथा 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान का एक अहम हिस्सा है।

इस बड़ी कामयाबी से यह साफ है कि देश की समुद्री सुरक्षा मजबूत हो रही है और आने वाले समय में नशे के इस नेटवर्क पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।